वाराणसी, नवम्बर 25 -- बड़ागांव। जमीन बिक्री के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सिंधोरा पुलिस ने एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनौरा गांव निवासी मनीष चौहान ने मठिया जयरामपुर (चौबेपुर) की रामा देवी, बुझारत चौहान, हसलाउती, रीना और लालचंद के खिलाफ तहरीर दी है। रामा देवी की जमीन सिंधोरा क्षेत्र के गड़खरा में स्थित है। इसके मूल मालिक उनके पति स्व. रामसरन थे। उनके निधन के बाद जमीन रामा देवी के नाम हो गई। कुल 33 लाख रुपये में जमीन बेचने का सौदा तय हुआ, जिसमें परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे। मनीष ने आरटीजीएस के जरिए पांच लाख रुपये अग्रिम दे दिए, जबकि एक अन्य सट्टाधारक ने भी पांच लाख रुपये का भुगतान किया। मामला तब उलझ गया जब पता चला कि स्व. रामसरन अपने जीवनकाल में यह जमीन किसी और के ...