हाजीपुर, मार्च 2 -- गोरौल संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के ठिकहां बहादुरपुर गांव में जमीन के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये जाने की प्रथमिकी थाने में दर्ज करायी गई। इस मामले में गांव के ही नीतू कुमारी ने दर्ज कराये प्राथमिकी में बतायी है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने आकर कहा कि उसे रुपए की सख्त जरूरत है। रुपये के बदले में वह जमीन केवाला कर देगा। इसके बाद पीड़िता ने चार लाख पचहत्तर हजार रुपया अग्रिम दिया और सबूत के तौर पर कई ग्रामीणों के समक्ष महादनामा भी बनवा ली। इसी बीच जमीन वाले ने धोखाधड़ी कर जमीन को अपने पुत्र के नाम से केवाला कर दिया और पैसा भी वापस नहीं किया। इस मामले में अनिल झा, रमेश कुमार झा, एवं गणेश कुमार झा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर अनील झा ने भी दर्ज कराये गये प्राथमिकी में बताया गया है कि उसके दोनों पुत्रों की शादी ह...