संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धनघटा थाना क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर तीन लोगों द्वारा हक व्यक्ति से लाखों रुपये ठग लिए। अब जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित सौरभ मौर्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने उसे लखनऊ में जमीन का नक्शा दिखाकर भरोसा दिलाया कि वे उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराएंगे। विश्वास में आकर पीड़ित ने अपनी जमा पूँजी, कर्ज और बैंक लोन लेकर आरोपियों को कुल 36,02,350 का भुगतान किया। भुगतान एक व्यक्ति को 13,17,500 रुपये व दूसरे को Rs.13,17,500 एवं तीसरे को Rs.9,67,350 (आरटीजीएस, फोनपे और गूगल पे के माध्यम से) किया। जब पीड़ित ने जमीन की रजिस्ट्री कराने का प्रयास किया, तो तीनों आरोपी मुकर गए। पीड़ित के अनुसार...