काशीपुर, सितम्बर 13 -- काशीपुर। मोहल्ला खालसा निवासी संदीप सक्सेना ने भूमि विक्रेता पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने एएसपी अभय सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि रंपुरा द्वारिका विहार निवासी एक व्यक्ति ने खुद को ग्राम सरवरखेड़ा की भूमि का स्वामी बताकर उन्हें प्लॉट बेचना तय किया। 30 नवंबर 2022 को उन्होंने 60 हजार रुपये बयाने में और शेष 4.40 लाख रुपये नकद व ऑनलाइन दिए। मगर तय समय पर रजिस्ट्री नहीं कराई गई। जांच में पता चला कि जमीन किसी अन्य की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...