धनबाद, फरवरी 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जमीन बेचने के नाम पर झांसा देकर दोनों लोगों से साढ़े 37 लाख रुपए की ठगी हुई। भुक्तभोगी धैया लाहबनी आईएसएम निवासी शिव रतन अग्रवाल के पुत्र रामाकांत अग्रवाल और हीरापुर पुलिस लाइन निवासी शशिकांत दुबे ने गुरुवार को मामले में चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर दो धोबी मुहल्ला निवासी नवीन कुमार सिन्हा और वहीं रहने वाले संजीत सिंह के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2018 में नवीन कुमार सिन्हा दोनों भुक्तभोगियों को लेकर संजीत सिंह के घर गए। उसने बताया कि भागा रामपुर में संजीत के नाम से आठ एकड़ जमीन का एग्रिमेंट है। एक-दो एकड़ जमीन खरीद लीजिए, भविष्य में काम देगा। यह कह कर दोनों ने एक एग्रिमेंट तैयार कराया। उन्होंने झांसा देकर रामाकांत अग्रवाल से 20 लाख रुपए...