मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर ठगी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर विशाल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह न्यू कॉलोनी बालूघाट का रहने वाला है। गिरफ्तारी के डर से वह पिछले कई दिनों से केदारनाथ रोड स्थित एक विवाह भवन में छिपकर रह रहा था। कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट जारी होने के बाद नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात कर उसे पकड़ा है। पूछताछ के बाद रविवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस के मुताबिक विशाल ने कई लोगों से जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर अच्छी रकम वसूला है। हालांकि, इसमें से कुछ को छोड़ ज्यादातर लोगों को वह जमीन नहीं दिला पाया। पूर्व में उसके खिलाफ कई लोग थाने में शिकायत कर चुके हैं। पुलिस के डर से वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस का कहना है कि क...