कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर, संवाददाता। चमनगंज पुलिस ने जमीन के नाम पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के रिटायर्ड कर्मचारी से आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्रेम नगर निवासी 82 वर्षीय आफताब हसन ने मुकदमा दर्ज कराया था कि दिसंबर 2022 में उनकी मुलाकात कर्नलगंज के रहने वाले अब्दुल हक उर्फ छोटे से हुई थी। जिसने जाजमऊ में जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये लिए थे। काफी समय बीतने बाद भी रजिस्ट्री नहीं होने पर उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित धमकाने लगा। जिसके बाद पीड़ित वृद्ध ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि आरोपित अब्दुल हक उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...