भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। हाल ही में भागलपुर पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन के दस्तावेज की चोरी मामले का खुलासा किया। उस कांड में शामिल कटिहार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चोरी हुए दस्तावेज के कुछ वॉल्यूम भी बरामद किया गए। लेकिन उक्त चोरी से भी पहले एक और बड़ा मामला सामने आया था जो इस खुलासे के नीचे दब गया। वह था रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन के दस्तावेज की हेराफेरी का मामला। चोरी का केस पिछले साल 25 सितंबर को दर्ज कराया गया था जबकि उसी कार्यालय में दस्तावेज की हेराफेरी का मामला पिछले ही साल छह मई को दर्ज कराया गया था। दोनों ही केस जोगसर थाना में दर्ज हुआ था। जोगसर थानेदार इंस्पेक्टर केएन सिंह ने कहा कि जमीन के दस्तावेज में गड़बड़ी मामले में भी जांच की जा रही है। दोनों अलग-अलग ये मामले ...