संवाददाता, मई 19 -- Murder in Land Dispute: यूपी के शाहजहांपुर में जमीन के एक टुकड़े के लिए जमकर खूनी खेल खेला गया। हमलावरों ने पीट-पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। बेरहमी से हो रही पिटाई के बीच बुजुर्ग को बचाने आईं उनकी पत्नी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। उन्हें भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पति के कत्ल को अपनी आंखों के सामने देखने वाली पत्नी की हालत भी गंभीर है। उधर, इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। मामला शाहजहांपुर के रामपुर नवदिया का है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात खुदागंज थाना क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव में यह घटना घटी। यहां जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावर काफी अक्रामक थे। उनके आगे गांव के किसी शख्स ने बुजुर्ग को बचाने की कोशि...