संतकबीरनगर, अक्टूबर 12 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के घूरापाली गांव में भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में घूरापाली निवासी छविलाल यादव पुत्र स्वर्गीय सांवर यादव ने बताया कि उनका भाई मोतीलाल से जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। शनिवार को विवाद को लेकर मोतीलाल, अमरनाथ, जयनाथ और गीता देवी ने घर पर चढ़कर हमला बोल दिया। आरोप है कि लाठी-डंडों से पिटाई कर उनका सिर फोड़ दिया गया। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी आरती देवी, पुत्री पुनीता और करिश्मा को भी आरोपितों ने पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह झगड़...