गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। मसूरी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने परिचित पर धोखे से उसकी जमीन की रजिस्ट्री परिजनों के नाम कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिल्ली के कालिंदी कुंज ओखला में रहने वाले जलीस खान ने बताया कि डासना में 2.28 करोड़ रुपये कीमत की कृषि भूमि हैै। बच्चों की शादी करने के लिए वह जमीन को बेचना चाहते थे। वर्ष 2020 में मसूरी निवासी जाहिद अली जमीन बिकवाने की बात कही। पीड़ित ने आरोपी ने उनसे जमीन के सभी दस्तावेज ले लिए। काफी दिनों तक जमीन नहीं बिकी तो पीड़ित ने कागजात वापस मांगे। इस पर आरोपी ने बताया कि उसके यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की थी, तभी उसने अपने सभी कागजात जला दिए, जिसमें उनके जमीन के भी पेपर जल गए। पीड़ित ने अनुसार, आरोपी ने धोखे से पॉवर ऑफ अटॉरनी करा ली और...