जहानाबाद, अगस्त 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा राजस्व महा-अभियान के तहत समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ का रवाना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जागरूकता रथ के रवाना करते हुए बताया गया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक प्रखण्डों में आयोजित है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक संचालित होने वाले राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है। इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवरण को अद्यतन करना, खाता, खेसरा, रकबा, नाम इत्यादि में सुधार करना तथा उतराधिकार / बंटवारा नामांतरण से जुड़े आवेदनों को कैम्प मोड़ में निष्पादित करना है। इसी चरण के तहत अंचलों द्वारा बनाये गये माइक्रोप्लान के अनुसार प्रत्येक मौजा हेतु गठित द्वी-सदस्यी दल द्वारा घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी प्रति / आवेदन प्रपत्र एवं पम्पलेट का वितरण किया जायेगा तथ...