नवादा, अगस्त 5 -- नवादा, नगर संवाददाता समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी नवादा मनोज कुमार की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान को लेकर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य भर में भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियों में सुधार लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह विशेष राजस्व महाअभियान आम जनता की भूमि संबंधी समस्याओं जैसे ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण आदि के समाधान हेतु डोर-टू-डोर तक पहुंच कर सेवा प्रदान करेगा। अपर समाहर्त्ता ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवादों को कम करना और आम जनता को राजस्व सेवाओं का...