मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जमीन के कागजात सुधारने को लेकर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक तीन चरणों में राजस्व महाअभियान शुरू किया जाएगा। 'जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार' स्लोगन के साथ यह महाअभियान शुरू होगा। इसका उद्देश्य जमीन के रिकार्डों की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाना है। इसके माध्यम से राजस्व अधिकारी लोगों के घर व पंचायत में पहुंचकर उनकी जमीन संबंधी दस्तावेज की अशुद्धियों में सुधार करेंगे। इसकी सफलता को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, पूर्वी व पश्चिमी एसडीओ एवं डीसीएलआर के साथ बैठक की। राजस्व महाअभियान के तहत ये होंगे काम : महाअभियान के तहत ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार अर्थात परिमार्जन, अपने नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान की अश...