मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी। जिले में भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों के त्वरित सुधार एवं जनता को घर-पंचायत स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आपके द्वार तक पहुंचेगा। 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक संचालित 'राजस्व महा-अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीआरडीए सभागार, मधुबनी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम आनंद शर्मा ने किया। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी सीओ, डीसीएलआर, एसडीओ सहित संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया। डीएम ने कार्यक्रम के उद्देश्य, राजस्व महा-अभियान के विभिन्न चरणों, उसकी कार्य योजना, फील्ड स्तर पर किए जाने वाले सुधार कार्यों तथा जनता की समस्याओं के समाधान की विधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। डीएम ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कह...