लखीसराय, अगस्त 7 -- चानन, निज संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड की अशुद्धियों को लेकर 16 अगस्त से 20 सितबंर तक राजस्व महाअभियान कार्यक्रम चला रही है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सी.एच.सी रामपुर के सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा अन्य प्रबुद्व लोगांे को सी.ओ रवि प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में डीसीएलआर सीतू षर्मा, डिप्टी कलेक्टर रवि कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेष यादव, मुखिया संघ के प्रखंडध्यक्ष सह मुखिया दीपक सिंह, उपप्रमुख शिवनंदन बिंद, षषि भूषण राय के अलावा सी.आई की मौजूदगी में अभियान की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई। डीसीएलआर सीतु शर्मा ने कहा कि 16 अगस्त से षुरू हो रहे राजस्व महा अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए आपलोगों का सहयोग जरूरी है। राजस्व एवं भूमि सु...