बगहा, सितम्बर 10 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा दो सीओ रवि प्रकाश ने बताया कि बगहा एसडीएम की ओर से उन्हें नरवल बरवल स्कूल के पीछे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की जांच के निर्देश मिले। इस पर मैं जांच के लिए अतिक्रमण वाली भूमि पर पहुंचा। यहां सरकारी भूमि पर सामग्री गिराकर अतिक्रमण किया गया था। जांच के दौरान आरोपी पूर्व जिप सदस्य लालबाबू गोंड वहां पहुंचे। उनसे जमीन के कागजात मांगे गये, तब दुर्व्यव्यवहार शुरू कर दिया। उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया और हाथापाई शुरू कर दिया। इसपर गार्ड दौड़े और मशक्कत के बाद आरोपी से मेरा कॉलर छुड़ाया और उसे गाड़ी में बैठाया गया। हाथापाई में मुझे दाहिने हाथ व आंख समेत मसूड़े पर चोटें आईं। आरोपी को पटखौली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाए...