रांची, जुलाई 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के स्टेशन रोड निवासी कुणाल अजमानी ने अनिल अग्रवाल नामक व्यक्ति पर डेढ़ करोड़ रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है। साथ ही पैसा मांगने पर अनिल द्वारा उन्हें झूठे केस में फंसाने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में कुणाल ने लोअर बाजार थाने में अनिल अग्रवाल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कुणाल का आरोप है कि गोंदा थाना में स्थित एक जमीन के एवज में अनिल अग्रवाल को वह चेक के माध्यम से डेढ़ करोड़ रुपए दिया। मगर, अनिल ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। पैसा वापस करने की मांग पर आरोपी 13 जुलाई को उनके चर्च रोड स्थित कार्यालय में पहुंचे और पैसा देने से इंकार कर दिया। उसे झूठा केस में फंसाने की भी धमकी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...