मोतिहारी, मई 29 -- पताही (निज संवाददाता)। सरकार के नर्दिेशानुसार प्रत्येक पंचायत में मनरेगा योजना से खेल मैदान का नर्मिाण होना है। पर पताही प्रखंड में जमीन के आभाव में अभी तक पांच पंचायतों में खेल मैदान का नर्मिाण कार्य शुरू नहीं हो सका है। ज्ञात हो कि पताही प्रखंड में पंद्रह पंचायत है। पर अभी तक मात्र बखरी पंचायत, पताही पूर्वी पंचायत, बलुआ जुल्फेकाराबाद पंचायत, जिहुली पंचायत ,गोनाही पंचायत,बोकाने कला पंचायत और बेलाही राम पंचायत आदि के आठ स्थानों पर खेल मैदान का नर्मिाण हुआ है जबकि पताही पश्चिमी पंचायत, देवापुर पंचायत, पदुमकेर पंचायत, बराशंकर पंचायत, नोनफरवा आदि पंचायत में भूमि उपलब्ध नहीं होने से अभी तक खेल मैदान का नर्मिाण नहीं हो सका है जिससे खेल प्रेमियों को खेलने में दक्कित होती है। उल्लेखनीय है कि पंचायतों में खेल को बढ़ावा देने व शा...