गिरडीह, फरवरी 11 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद में स्टेडियम का निर्माण कार्य अंचल विभाग की उदासीनता की भेंट चढ़ने लगी है। फरवरी माह बीतने को है। फिर भी अंचल विभाग इस कार्य के प्रति अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। फरवरी माह के अंत तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर स्टेडियम मद की राशि 6.45 करोड़ के मार्च माह में सरेंडर हो जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कल्पना सोरेन ने रखी थी आधारशिला स्टेडियम के निर्माण के लिए आधारशिला रखे छह माह बीत गए हैं, लेकिन जमीन के अभाव में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया है। जिससे खिलाड़ियों के लिए बेंगाबाद में स्टेडियम निर्माण का सपना साकार होना अब मुश्किल साबित होने लगा है। अंचल विभाग की उपलब्ध कराई गई जमीन पर कब्जेदारों ने स्टेडियम बनाने से रोक दिया है। स्टेडियम के निर्माण कार्य शुरु नहीं ...