आजमगढ़, मार्च 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में दो कस्तूरबा विद्यालयों के उच्चीकरण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को एक साल में भी जमीन नहीं मिल सकी। जबकि इन विद्यालयों के उच्चीकरण के लिए शासन की तरफ से स्वीकृत बजट के सापेक्ष 40 फीसदी धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। हालांकि विभाग का दावा है कि दोनों विद्यालयों के उच्चीकरण के लिए जमीन की तलाश कर ली गई है। शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होगा। जिले में कुल 21 कस्तूरबा विद्यालय संचालित हैं। जिनमें कुल 21 सौ छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। इनमें 75 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की वंचित बालिकाओं के प्रवेश की व्यवस्था है। शेष 25 फीसदी सीटों पर सामान्य वर्ग के उन परिवारों की बालिकाओं का प्रवेश लिया जाता है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रही हैं। वर्ष 2023-24 में शासन ने नौ ...