रांची, फरवरी 13 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो रांची जिले के राहे प्रखंड अंतर्गत नवाडीह में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बनाया जाना है। लेकिन इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है, क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाने के लिए अभी तक जमीन ही उपलब्ध नहीं हो पाई है। भवन निर्माण के लिए झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड टेंडर कर चुका है। टेंडर फाईनल होने के बाद संवेदक को कार्य भी आवंटित किया जा चुका है। बता दें कि सीएचसी निर्माण के लिए 2.5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंधक ने बीते अक्टूबर में ही उपायुक्त रांची का पत्र लिखा था, जिसमें सारी जानकारी भी दी थी। जिसके बाद उपायुक्त ने यह कहकर जमीन उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित भूमि की अधियाचना अपेक्षित है। भवन निर्माण निगम के प्रबंधक न...