रांची, अप्रैल 28 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की अशोक परियोजना में आउटसोर्सिंग कार्य कर रही पीएलआर कंपनी का कार्य पिछले 28 दिनों से पूरी तरह से बंद पड़ा है। जमीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण कंपनी को प्रतिदिन लगभग 40 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पीएलआर कंपनी का कोयला उत्पादन और ओबी (ओवरबर्डन) उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप है। कंपनी ने अपनी सभी मशीनों को पीएलआर पैच और पीएलआर कैंप में खड़ा कर दिया है। हालात को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने अपने सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेजने का आदेश जारी कर दिया है। तीन साल से है जमीन की समस्या: कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से जमीन की समस्या बनी हुई है। जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण कंपनी को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा था, जो अब चरम पर...