मोतिहारी, मई 29 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड के 23 पंचायतों में से 12 पंचायत में ही खेल मैदान का नर्मिाण कार्य शुरू हो पाया है। शेष 11 पंचायतों में जमीन नहीं मिलने के कारण खेल मैदान का नर्मिाण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मनरेगा से सभी पंचायतों में खेल मैदान का नर्मिाण कार्य कराया जाना है। ढाका के जिन 12 पंचायतों में नर्मिाण कार्य शुरू हो पाया है उनमें पांच को छोड़ शेष का नर्मिाण कार्य अभी अधूरा है। मनरेगा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बड़हरवा लखनसेन पंचायत में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक वद्यिालय गांधी बड़हरवा लखनसेन, करमावा में पावर ग्रिड के समीप, बड़हरवा सीवन में रामजानकी मंदिर बड़हरवा सीवन के प्रांगण में, बलुआ गुआबारी में एसएसबी कैंप परिसर में, करसहिया में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक वद्यिालय करसहिया परिसर में, भंडार में उत्क्रमित उ...