गंगापार, मई 11 -- हाईकोर्ट के आदेश पर समहन गांव में अभी तक जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। जिससे उक्त गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर से कठौली गांव से पाइप लाइन के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। गांव के अरूण कुमार शर्मा, संजीव शर्मा, राजू मिश्र, राकेश पांडेय ने बताया कि पेयजल की सप्लाई सहीं ढंग से नहीं हो पा रही है। सरकारी जमीन उपलब्ध न होने से केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत समहन में ओवर हेड टैंक व नलकूप की स्थापना नहीं की जा सकी। योजना अधर में देख गांव के अश्वनी कुमार दुबे हाईकोर्ट पहुंच जनहित याचिका दायर दायर की। मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने डीएम प्रयागराज व ग्राम पंचायत को नोटिस जारी करते हुए आठ जुलाई 2025 तक का समय निर्माण के लिए दे रखा है।...