रामपुर, जनवरी 31 -- गांवों में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव जमीन न मिल पाने के कारण अधर में लटका है। हर ब्लाक में एक-एक मिनी स्टेडियम बनाया जाना था मगर अभी तक प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारी जिले में स्टेडियम की जगह नहीं तलाश पाए हैं। प्रदेश सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है। ग्रामीण स्तर पर खेलों के मैदान न होने की वजह से सरकार ने हर ब्लाक में कम से कम एक मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया था। इसीलिए जिले में हर ब्लाक में एक-एक गांव में जगह को चिह्नित कर मिनी स्टेडियम बनाने के आदेश जिला प्रशासन को प्राप्त हुए थे। इसके बाद जिला प्रशासन और युवा कल्याण विभाग ने साथ मिलकर जिले में मिनी स्टेडियम की जगह को तलाश शुरू कर दी। पिछले करीब एक साल से मिनी स्टेडियम के लिए हर ब्लाक में जगह को तलाशा जा रहा है मगर अफसोस...