गिरडीह, जुलाई 14 -- जमुआ। कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह ने अपनी पुस्तैनी बकाश्त जमीन की हेराफेरी राजस्व कर्मचारी सहित अन्य पर करने का आरोप लगाते हुए मंत्री हफ़ीजुल अंसारी एवं उपायुक्त को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सिंह ने कहा है कि बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत सहियारी मौजा में उनकी 15 एकड़ 77 डिसमिल खतियानी बकाश्त जमीन है। बाबू बासो सिंह के नाम से खतियान है। बाद में बासो सिंह के वंशज झरी सिंह, शिवनारायण सिंह और बद्री सिंह ने जमींदारी के समय वर्ष 1907 में उक्त जमीन हुकूमनामा के माध्यम से उनके पिता मथुरा सिंह को दे दिया। आज तक वे उक्त जमीन पर वह जोत आबाद करते आ रहे हैं। सिंह ने बताया कि कर्मचारी और अंचल की मिलीभगत से उक्त 15.77 एकड़ जमीन जो बकाश्त है का नेचर बदलकर उसे गैरमजुरआ बताते हुए पांच लोगों बंदोबस्त कर दिया गया है। अल्पस...