चित्रकूट, सितम्बर 8 -- चित्रकूट, संवाददाता। चुन्नीदेवी देवी प्रोग्रेसिव फार्मर्स प्रोड्यूसर व विकास पथ सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किसानों की सिलखोरी गांव में जागरुकता गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें जिसमें किसानों को जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। वक्ताओं ने जोर दिया कि किसान प्राकृतिक खेती को अपनाएं। संस्थान के निदेशक डा प्रभाकर सिंह ने कहा कि भूगर्भ जलस्तर रोजाना घट रहा है। जंगल काटे जा रहे है और जमीन बंजर होती जा रही है। इसकी वजह जमीन के अंदर उपलब्ध पानी का अत्यधिक दोहन करना है। कहा कि अत्यधिक पानी वाली फसलों के उत्पादन और पानी की बर्बादी के चलते ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले समय में अगर हालात ऐसे ही रहे तो धरती में जीवन बचाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने जंगल को काटने से बचाने और जमीन में रासायन...