अलीगढ़, मई 2 -- अलीगढ़ मुस्लिम विवि वर्तमान में जमीन को लेकर चर्चा में ना हुआ है। नगर निगम ने अपनी जमीन बताते हुए राइडिंग क्लब की फील्ड में अपना बोर्ड लगा दिया। वहीं दूसरी ओर एएमयू इंतजामिया अपने बातों में अड़ा है। फिलहाल इंतजामिया जमीन से जुड़े अभिलेखों को खंगाले में जुटा है। नगर निगम व प्रशासन की टीम ने एएमयू के कब्जे से एक अरब दो करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपये कीमत की जमीन को मुक्त कराया है। सात अलग-अलग गाटा में समाहित 4.1 हेक्टेयर (41050 वर्गमीटर) जमीन पर नगर निगम संपत्ति का बोर्ड लगा दिया गया है। वहीं एएमयू अब भी उसे अपनी जमीन बता रहा है। एएमयू जनसंपर्क विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यह स्पष्ट करना चाहता है कि नगर निगम अलीगढ द्वारा जिन भूमि संबंधी मामलों को लेकर स्थल पर कार्रवाई की गई है, वह भूमि विश्ववि...