कुशीनगर, नवम्बर 7 -- कुशीनगर। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के पोर्टल में बदलाव होने जा रहा है। इसके चलते प्रदेश के सभी निबंधन कार्यालयों में चार दिन जमीन की रजिस्ट्री बंद रहेगी। इससे लोगों को होने वाले असुविधा को ध्यान में रखते हुए बाकी दिन रजिस्ट्री के लिए दो घंटा अतिरिक्त समय बढ़ाया गया है। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल आईजीआरएस यूपी डॉट जीओवी डॉट इन को अन्य सर्वर पर स्थानांतरित किया जाना है। इस वजह से आठ से 11 नवंबर तक सर्वर पर रख रखाव एवं स्थानांतरण का कार्य चलेगा। इस वजह से इन चार दिनों में ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा। सभी उप निबंधक कार्यालयों में पंजीकरण का कार्य संपादित नहीं हो पाएगा। महानिरीक्षक, निबंधन उत्तर प्रदेश ने राज्य के सभी सहायक महानिरीक्षक निबंधन को पत्र भेज...