सीवान, जून 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में ऑनलाइन जमीन की निबंधन इस समय चल रही है। लेकिन, आने वाले समय में पेपरलेस जमीन सहित अन्य संपत्तियों का निबंधन शुरू हो जाएगा। इस समय पेपरलेस का ट्रायल राज्य के चार जिलो में चल रहा है। ट्रायल की प्रक्रिया सफल होने के बाद अन्य निबंधन कार्यालयों में भी यह सुविधा लागू की जाने वाली है। इससे लोगों को अब जमीन के जमीन एवं अन्य संपत्ति के निबंधन की दस्तावेज में अब क्रेता और विक्रेता के हस्ताक्षर नहीं होंगे। निबंधन के दौरान क्रेता और विक्रेता के दस्तावेज पर बायोमेट्रिक निशान को ही उनका डिजिटल साइन माना जाएगा। पेपरलेस या ई-निबंधन की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है। इस कड़ी में पेपरलेस नियम लागू होने के बाद अब दस्तावेज को हस्ताक्षर से मुक्त कर दिया जाएगा। हालांकि, इससमें अभी समय लगने की संभावना है। ग...