बिहारशरीफ, जून 14 -- जमीन की रखवाली करने वाले बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या हिलसा थाना क्षेत्र के दक्षिणी कोयरी टोला की घटना पुलिस ने जमीन मालिक समेत 4 को लिया हिरासत में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, हो रही तरह-तरह की चर्चा फोटो: हिलसा03-हिलसा दक्षिणी कोयरी टोला में शनिवार को रोते-बिलखते मृतक के परिजन। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दक्षिणी कोयरी टोला में शुक्रवार की रात दूसरे की जमीन की रखवाली करने वाले बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक कौशिक नगर गांव निवासी 60 वर्षीय खिरोधर यादव हैं। वे करीब 20 सालों से अपने गांव से दो किलोमीटर दूर दक्षिणी कोयरी टोली में रहकर सरोज प्रसाद की जमीन-जायदाद की रखवाली करते थे। साथ ही खेती-बारी का काम संभाल रहे थे। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। शनिवार की सुबह ज...