रामपुर, मई 7 -- मसवासी। ग्राम शिवनगर लाहोरी निवासी गुरवेंद्र सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह की जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी और जानलेवा हमले के मामले में न्यायालय के आदेश पर स्वार पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अंततः वह न्यायालय की शरण में गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनगर लाहोरी निवासी गुरवेंद्र सिंह का ध्यान सिंह यादव निवासी ग्राम आगापुर से जमीन का सौदा 98 लाख 18 हजार 800 सौ रुपये में हुआ था। सौदे में अधिकांश राशि नकद और चेक के माध्यम से दी गई लेकिन अंतिम 7 लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया। जब गुरवेंद्र ने शेष राशि की मांग की तो आरोपी ने पैसे देने से इनकार करते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार 30 म...