प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- कंधई थाना क्षेत्र के चक मझानीपुर निवासी ऐनुल हसन व तफसीर के बीच बाग की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह 11 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट के दौरान नौ लोग घायल हो गए थे, जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। दोनों पक्षों के घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा गया। देरशाम दोनों पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष से एनुअल हसन, नजमे उर्फ अख्तर, अजमल, शाहीन, आफरीन, अबरार, याकूब, युसूफ तथा दूसरे पक्ष से यूनुस, इंतजाम, अबरार, तफसीर, मुस्ताक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, ऐनुल हसन का कहना है कि उनकी बहू अविदा गर्भवती है, जमीन पर पटक कर पेट में लात घुसों से मारने की वजह से उसे रक्तस्राव होने के कारण गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती...