अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- दादाें, संवाददाता। क्षेत्र के गांव नगला लभेंडा में जमीन के विवाद के चलते बीती शनिवार देर रात्रि में खेत से लौट रहे युवक पर दूसरे पक्ष के लौगाे ने अपनी छत से पथराव करते हुए की फायरिंग घायल के भाई सत्य प्रकाश ने 112 नंबर पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेजा गया। क्षेत्र के गांव नगला लभेंडा निवासी सत्यप्रकाश पुत्र शिशुपाल सिंह ने बताया मेरे ही गांव के मौसेरे भाई सतीश व इंद्रपाल व दलबीर पुत्रगण लायकसिंह ने मेरे नो बीघा खेत पर अवैध रूप से कब्जा करके खेत को जोत लिया है। जिसकी सूचना शनिवार देर रात्रि 9:00 बजे के करीब मेरे भाई जयप्रकाश को पता लगी। तो मेरे भाई खेत से लौटकर अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में ही उक्त लोगों ने अपनी छत से मेरे भाई पर पथराव करते ह...