पूर्णिया, अगस्त 4 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थानाक्षेत्र के भोगा करियात पंचायत के छतिया गांव में रविवार को एक बार फिर विवादित जमीन की मापी के दौरान तनाव उत्पन्न हो गया। अंचल अमीन द्वारा की जा रही मापी के समय दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी कौशल किशोर कमल एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले को लेकर ग्रामीण मनोज गोस्वामी ने बताया कि एडीएम के आदेश पर अंचल अमीन द्वारा मंदिर की जमीन की मापी की जा रही थी और पिलर लगाए जा रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए मारपीट शुरू कर दी तथा उनका मोबाइल भी छीन लिया गया। जान बचाकर किसी तरह वे वहां से भाग निकले और मामले की सूचना तुरंत उच्चाधिका...