अररिया, मार्च 12 -- सिमरिया पंचायत के खिरदाहा मौजा का मामला जोकीहाट । (ए.सं.) प्रखंड के सिमरिया पंचायत के खिरदाहा मौजा में अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस अधिकारी के सामने दबंगों ने जमीन की मापी करने गए अमीन के साथ दुर्व्यवहार किया। यही नहीं अमीन का फीता भी तोड़ दिया। इस मामले में जोकीहाट सीओ ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने के खिलाफ आरोपितों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। वहीं प्रथम पक्ष के नसीमुद्दीन पिता स्वर्गीय जहीर उद्दीन, ग्राम अझुवा वार्ड नंबर दस, पंचायत मटियारी, थाना जोकीहाट ने अंचल पदाधिकारी व थाना में आवेदन देकर प्रतिवादी अब्दुसमद, अब्दुर्रहीम दोनों पिता स्वर्गीय कदीर, महबूब पिता खलील व रउफ सभी ग्राम भेभड़ा, वार्ड नंबर 14, थाना जोकीहाट के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब हो कि नसीमुद्दीन ...