हाथरस, जून 23 -- कोतवाली सादाबाद पुलिस ने एक जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर तीन लोगों को धोखे से बेचने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त कर कई मुकदमे विभिन्न मामलों के दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर कमल कांत को गिरफ्तार पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। 22 जून को संजीत कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी बगुली कमालपुर थाना मुरसान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कमल कान्त उर्फ केके पुत्र शिव कुमार उर्फ शिवाजी निवासी ग्राम महावतपुर थाना सादाबाद ने एक ही जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर तीन अलग-अलग लोगों से पैसे ले लिए। न तो पैसे वापस किए और न ही जमीन का बैनामा किया। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। सादाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गांव महावतपुर से गिरफ्तार कर लिया। --- खुली हुई है हिस्ट्री शीट पुलिस की मानें तो कमल क...