मिर्जापुर, जून 20 -- हलिया, हिंदुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के पास से शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया l रामपुर नौडीहा गांव निवासी भगवन्त ने लालगंज थाना क्षेत्र के उसरी खमरिया गांव निवासी मुन्नीलाल व कंचनपुर थाना संतनगर, लालगंज निवासी मनीष मौर्य के विरुद्ध 10 अप्रैल को फर्जी दस्तावेज लगाकर जमीन रजिस्ट्री करने का मुकदमा दर्ज कराया था l मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की खोज बिन कर रही थी । मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज मतवार कन्हैया राय, हेड कांस्टेबल बृजेश राय के साथ हलिया लालगंज मार्ग पर कोटा घाट पुल के पहले गढ़वा से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...