रामपुर, मई 29 -- टांडा नगर आजकल खूब चर्चा में बना हुआ है। इसका एक कारण सोना तस्करी तो दूसरा पाकिस्तान जासूस मिलना है। लेकिन,इन दोनों कामों में जुड़े लोगों ने जमीन के भाव बढ़ा दिए है। यह लोग दूसरे कारोबार को छोड़कर जमीन पर रूपए लगा रहे है। अगर लोगों की मानें तो टांडा में जमीन के दामों में पांच वर्षों में लगभग पैंतीस से चालीस फीसदी रेटो की बढ़ोत्तरी हुई है। यहां पांच से आठ दस लोगों का ग्रुप बना हुआ है। यह लोग प्लाटिंग के काम कर रहें है। जिसमें कुछ लोग सोना तस्करी से भी जुडे़ है। वहीं, सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार एक सभासद का भी बड़ा प्रॉपर्टी का बड़ा काम चल रहा है। उसका एक राइस मिल में भी शेयर है। टांडा निवासी छह लोगों को मुरादाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया था। जांच के बाद दो लोग निर्दोष पाए गए थे,जिनको पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया था। लेकिन,चार...