बांदा, जून 7 -- बांदा। संवाददाता बबेरू तहसील का एक कानूनगो पैमाइश के नाम पर आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम उसे गिरफ्तार कर तिंदवारी थाने लेकर पहुंची, जहां मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई। कमासिन थानाक्षेत्र के मुसींवा गांव निवासी किसान अवधेश ने खेत की पैमाइश के लिए आवेदन किया था। कानूनगो लालाभइया वर्मा पैमाइश के लिए आदेश हुआ। किसान कानूनगो से पैमाइश के लिए मिला तो उसने आठ हजार रुपयों की मांग की। रुपये न होने की बात कहने पर कानूनगो टरका रहा। इसपर पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम ने मामले की शिकायत की। एंटी करप्शन ट्रैप टीम ने कानूनगो को रंगेहाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। अवधेश से बोला गया कि कानूनगो से कहो कि रुपयों का इंतजाम हो गया है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे कानूनगो ने किसान से रुपये लेने के लिए उसे कचहरी बुलाया। अवधेश...