आगरा, जून 19 -- थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव कटसैया में बेटी की ससुराल में जमीनी विवाद की पंचायत करने आए पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित इरमान सिंह पुत्र पुत्तूलाल निवासी नगला मल्लाह थाना उसहैत जिला बदायूं ने थाना सिकंदरपुर वैश्य में दी तहरीर में बताया है कि वह अपनी बेटी की ससुराल थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव कटसैया आए थे, यहां बेटी की ससुराल के परिवारीजनों में जमीनी बंटवारे की पंचायत चल रही थी। जिसमें वह शामिल हुए। पंचायत के दौरान कहासुनी पर तीन नामजदों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...