छपरा, फरवरी 22 -- दिघवारा निसं। दूसरे की जमीन को अपना दिखाकर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर 23 लाख रुपए गबन कर लिए जाने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी अवतारनगर थाना क्षेत्र के बोधाछपरा गांव निवासी विशाल कुमार सिंह के बयान पर हुई है। दर्ज प्राथमिकी में श्री सिंह ने बताया कि मानूपुर के दो और मीरपुर भुआल के एक व्यक्ति समेत कुल तीन लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में बताया है कि नामजद अभियुक्तों ने 2023 में जमीन की बिक्री के नाम पर उससे 23 लाख रुपए लिए थे। राशि का भुगतान ऑनलाइन व बैंक खाते के तहत किया गया था। बाद में पता चला कि जिस जमीन की बिक्री की बात चल रही थी, वह विवादित जमीन थी। ऐसी स्थिति में जब राशि को वापस लौटाने की बात कही गई तो नामजद लोगों द्वारा टालमटोल किया जाने लगा और बाद मे जो चेक दिया गया वह बैंक में बाउंस...