लखनऊ, फरवरी 24 -- जमीन बिक्री के 10 लाख रुपये कमीशन मारे जाने की रंजिश में काकोरी के बेहटा गांव में प्रापर्टी डीलर अंकित लोधी की हत्या उसके साझीदार गोलू यादव ने की थी। दरअसल गोलू यादव गांव के एक किसान की दो बीघा जमीन बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा था, जबकि अंकित ने उस जमीन का सौदा एक व्यवसायी से करा दिया था। जमीन का सौदा होने से गोलू यादव का 10 लाख रुपया कमीशन चला गया था। इसी खुन्नस में गोलू यादव ने अंकित की हत्या की थी। गोलू ने अंकित को दो गोलियां मारी थी। हत्या के पांच दिन बाद वारदात में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। हालांकि मुख्य आरोपित गोलू यादव और उसका एक अन्य साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में काकोरी के दूलागंज का रहने वाला सुमित कन...