हापुड़, अक्टूबर 1 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव रहरवा में भाई-भाई के बीच चल रहे जमीन विवाद ने बुधवार को खून-खराबे का रूप ले लिया। छोटे भाई और उसकी पत्नी ने मिलकर बड़े भाई पर हमला कर दिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव में इस सनसनीखेज वारदात से मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव रहरवा निवासी वीरेंद्र (40) का अपने छोटे भाई सुनील से जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब वीरेंद्र अपनी भूमि मानकर उस पर गोबर एकत्र कर रहा था। वहीं, सुनील अपनी पत्नी गुड्डो के साथ यह कहते हुए विरोध करने लगा कि जमीन उसी की है। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप है कि सुनील और उसकी पत्नी गुड्डो ने वीरेंद्र पर लाठी-डंडों और क...