भभुआ, नवम्बर 18 -- भूमि की पंजी टू में किसानों के नाम, खाता, रकबा, प्लॉट में थी काफी त्रुटि रामपुर के 3332 किसानों ने जमा पंजी में सुधार के लिए दिया है आवेदन (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। किसानों द्वारा जमा पंजी में सुधार के लिए दिए गए आवेदन के आधार पर स्कैनिंग यानी बारीकी जांच गुरुवार तक कर लिया जाएगा। इस बात की जानकारी रामपुर अंचल के राजस्व पदाधिकारी नाजमजिद ने दी और बताया कि यहां के 3332 किसानों ने जमा पंजी में सुधार के लिए आवेदन दिया है। इन सभी आवेदनों को स्कैनिंग का काम चल रहा है। इस काम के लिए आखिरी तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। इस तिथि तक सभी आवेदनों की स्कैनिंग कर ली जाएगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। राज्य सरकार के निर्देश पर रामपुर अंचल में अगस्त माह में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर लगाया गया था। शिविर में रामपुर ...