गिरडीह, अगस्त 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महुआर के बरोटांड़ में जमीन की खरीद-बिक्री के सवाल पर सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित गांव के लोग सड़क पर उतर गए। दर रैयतों की जमीन पर भू माफिया द्वारा काटे जा रहे ट्रेंच के विरोध में लोगों ने बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। तब आधा घंटा के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया। बताया जाता है कि अंचल विभाग के निर्देश पर बरोटांड़ में क्रेता की जमीन का सीमांकन किया जा रहा था। सीमांकन की प्रक्रिया खत्म होते ही जमीन खरीदार के समर्थक एनएच के बगल ट्रेंच खुदाई करने लगे। स्थानीय लोगों ने वह जमीन दर रयैत है कह कर ट्रेंच खुदाई का विरोध शुरू कर दिया। जबकि क्रेता का कहना है कि उस जमीन को उन्हों...