मधुबनी, अप्रैल 3 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि।अवर निबंधन कार्यालय बेनीपट्टी ने वत्तिीय वर्ष2024-25 में राजस्व वसूली में अपने लक्ष्य को पार करते हुए पिछले सभी रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया। 13129 दस्तावेजों से 28 करोड़ 78 लाख रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई जो लक्ष्य से 6.30 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले वर्ष जमाबंदी नियम लागू रहने से 2023-24 वत्तिीय वर्ष में मात्र 6062 जमीन की खरीद-बक्रिी हुई जिससे लक्ष्य से काफी पीछे रहते हुए 20 करोड़ 91 लाख रूपये राजस्व प्राप्त प्राप्त किया था। ग्रामीण इलाके रहने के बावजूद बेनीपट्टी अवर निबंधन कार्यालय में जमीन की खरीद-बक्रिी की संख्याओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले वर्ष जमाबंदी नियम लागू हो जाने से एवं पूर्वजों के नाम रहे जमीन की बक्रिी पर रोक के आदेश से अचानक जमीन की बक्रिी थम गई थी। कई घरों की शहनाई बजने से रूक ...