गोरखपुर, अप्रैल 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में उद्योग के लिए जमीन का आवंटन करा किस्त नहीं जमा करने वाले निवेशकों पर गीडा प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। 150 से अधिक आवंटियों को गीडा की तरफ से भूखंड निरस्तीकरण को लेकर अंतिम नोटिस दिया है। इनमें कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने आवंटन के 15 साल बाद भी पूरी रकम नहीं जमा की है। कुछ ऐसे भी उद्यमियों को नोटिस थमा दिया गया है, जिन्हें गीडा की तरफ से पूरी जमीन पर कब्जा नहीं दिया जा सका है। जिन निवेशकों पर लाखों रुपये बकाया है उन्होंने औद्योगिक भूखंड 2009 से लेकर 2022 के बीच लिया है। नोएडा में फोम बनाने वाली एक फर्म को वर्ष 2019 में दो जमीन का आवंटन हुआ है। इस फर्म पर पहली जनवरी 2025 तक तीन करोड़ रुपये से अधिक का बकाया था। उद्यमी वीर सेन सिंह का कहना...