गोंडा, सितम्बर 24 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज के अकौनी पूरे नथई पुरवा गांव में मंगलवार को भूमि की कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और घर का सामान तोड़फोड़ करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने तक की नौबत आ गई। घटना के बाद दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहला मुकदमा संतोषी मौर्य पुत्र रामसमुझ मौर्य की तहरीर पर दर्ज हुआ। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते विपक्षीगण खेत और घर में घुसकर उनकी पत्नी किरण मौर्य तथा पुत्र अनन्तराम मौर्य व संतराम मौर्य को लाठी, मुक्का, ईंट-पत्थर से मारने लगे। आरोपियों ने घर का सामान भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर मौर्य, गौतम मौर्य, रवि मौर्य, शुभम मौर्य निवासी अकौनी पूरे नथई पु...